पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मझौलिया पुलिस ने लूटपाटकी (Crime In Bettiah) घटना को अंजाम देने पहुंचे दो अपराधियों को धोखरहा से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों अपराधी पूर्वी चंपारण जिले के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्टल और कारतूस (Weapon Recovered In Bettiah) बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-पटना के आलमगंज थाना से 6 अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल के साथ कई सामान बरामद
बता दें कि, मझौलिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं. जिसके बाद मझौलिया पुलिस ने टीम गठित करते हुए कार्रवाई की. पुलिस ने सादे लिबास में दो अपराधियों को दबोच लिया और तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद किया है. मझौलिया थाना के धोखरहा में पुलिस ने कार्रवाई की.