बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: पोल से बांधकर दमभर नाबालिग को पीटा... मन नहीं भरा तो मुंडवा दिया सिर - two children tied to pole Bettiah

बेतिया में कुछ ग्रामीणों ने एक ऐसी घटना को अंजाम दिया है जिसे देखकर मानवता भी शर्मसार हो जाये. इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह घटना थाने से महज कुछ ही दूरी पर घटी लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

raw
raw

By

Published : Aug 3, 2021, 7:37 AM IST

Updated : Aug 3, 2021, 7:58 AM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया (Bettiah) में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना घटी है. यहां दो नाबालिग बच्चों को चोरी के आरोप में तालिबानी सजा दी गई. सजा देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इसे देख आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं की लोगों में कानून और पुलिस का खौफ नहीं है. दो नाबालिग बच्चों की पोल में बांध कर बेरहमी से पिटाई (Brutal thrashing of minor children) की गई. सिर मुंडवा दिया गया.

ये भी पढ़ें: यहां छिप-छिपाकर चल रहा था बालू माफियाओं का 'खेल', पुलिस पहुंची तो...

घटना सिरिसिया थाने इलाके की भगड़वा गांव की है. जहां दो बच्चों को चोरी के आरोप में बिजली के पोल में बांधा गया. फिर उनमें से एक का सिर का मुंडवाया गया. फिर उसके बाद से बांस के कोईन (छड़ी) से पिटाई की गई. उनकी तब तक पिटाई की गई जब तक मोटी मोटी चार छड़ी उनके शरीर पर टूट नहीं गई. और तो और, यह घटना थाने से महज कुछ ही दूरी पर घटी लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

देखें वीडियो

बता दें दोनों बच्चे कन्हैया यादव और लालू यादव के पुत्र हैं. उनके साथ यह अमानवीय हरकत करने वाले शिवनाथ यादव, माधव राय और अन्य ग्रामीण हैं. दुखद बात यह है कि घटना के समय वहां मौजूद लोग इस शर्मनाक कृत्य का आनंद ले रहे हैं. दोनों बच्चों के पिता दूसरे प्रदेश में काम करते हैं.

Last Updated : Aug 3, 2021, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details