बेतियाःपश्चिम चंपारण के बेतिया में दो अलग-अलग जगहों पर नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. पहली घटना योगापट्टी की है. यहां पोखर में डूबने से एक 17 वर्षीय बालक की मौत हो गई है. तो वहीं नरकटियागंज में हरबोड़ा नदी में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था.
Bettiah children drowned : भैंस को नहला रहे और घास काट रहे दो बालकों की डूबने से मौत - नरकटियागंज में हरबोड़ा नदी में बालक डूबा
बेतिया के योगापट्टी और नरकटियागंज में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. स्थानीय गोताखोरों ने शव को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है. बच्चों की मौत से योगापट्टी और नरकटियागंज में माहौल गमगीन है. पढ़ें, विस्तार से.
Published : Oct 1, 2023, 7:24 PM IST
इसे भी पढ़ेंः Dengue In Bettiah: बेतिया में मिले डेंगू के 5 मरीज, जिला प्रशासन अलर्ट, वार्ड में हो रही फॉगिंग
मवेशी को पोखर में नहला रहा थाः योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के परेगवा गांव में दहिअनवा पोखरे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक की पहचान योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के बलुआ संती चौक निवासी हीरा यादव के 17 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है. किशोर अपने घर से मवेशी को नहलाने के लिए पोखर में गया था. भैंस नहलाने के क्रम में भैंस गहरे पानी में चली गई. भैंस को नहला रहा किशोर भी गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गयी.
नदी के किनारे घास काटने गया थाःनरकटियागंज के हड़बोड़ा नदी में डूबने से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई हैं. मृतक का पहचान अमरुद्दीन मियां के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि अमरुद्दीन हड़बोड़ा नदी के किनारे घास काटने गया था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. डूबने से उसकी मौत हो गयी. स्थानीय गोताखोरों ने शब को नदी से बाहर निकाला. घरवालों को रो-रोकर बुरा हाल था.