बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: मिट्टी में दबने से दो बच्चों की हुई मौत, सड़क निर्माण का चल रहा था काम - Two children died in Bettiah

बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. जहां मिट्टी में दबकर दो बच्चों की मौत (Two children died in Bettiah)हो गई है. दोनों बच्चे गांव में खेल रहे थे. सड़क किनारे मिट्टी की खुदाई हुई थी, जिसमें वे गिर गए. उनके ऊपर से मिट्टी का बड़ा टीला गिर गया. जिसमें दोनों बच्चे दब गए और उनकी मौत हो गई.

मौत
मौत

By

Published : Nov 28, 2022, 5:15 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 6:41 PM IST

पश्चिम चंपारण:पश्चिमच चंपारण के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. जहां मिट्टी में दबकर दो बच्चों की मौत हो (Two children died after falling into a pit) गई है. दोनों बच्चे गांव में खेल रहे थे. तभी सड़क किनारे मिट्टी की खुदाई हुई थी. जिसमें बच्चे गिर गए और उनके ऊपर से मिट्टी का बड़ा टीला गिर गया. जिसमें दोनों बच्चे दब गए और उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः बगहा में ससुराल आए युवक की गला दबाकर हत्या, शव को पेड़ से लटकाया

मिट्टी में दबने से दो बच्चे की हुई मौत


सड़क निर्माण कार्य चल रहा थाः घटना मझौलिया के करमवा गांव की है. बताया जाता है कि यहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. वहीं पर बच्चे खेल रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने बच्चों को मिट्टी से बाहर निकाला तबतक उनकी मौत हो गई थी. दोनों मृत बच्चे का नाम रवि और प्रियांजलि है. दोनों की उम्र करीब आठ से नौ साल के बीच बतायी जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ेंः शराब लदी कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, दारू लूटने वालों की निकल पड़ी लॉटरी, देखें VIDEO

सड़क पर शव रखकर प्रदर्शनः घटना से आक्रोशित लोग शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना पर मौके पर मझौलिया पुलिस पहुंची. मृतक के परिजन व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं. ग्रामीण वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हैं. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सड़क में अभी किनारे से मिट्टी काटकर भरा जा रहा है. मिट्टी काटने की वजह से सड़क किनारे गड्ढे बन गए हैं. इसी गड्ढे में खेलने को दौरान हादसा हुआ.

Last Updated : Nov 28, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details