बेतिया(नरकटियागंज):जिले के चीनी मिल के हजारी के पास हड़बोड़ा नदी में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक बच्चे नदी में नहाने गए थे. तभी डूब गए. स्थानीय लोग बच्चे की खोजबीन में जुट गए हैं.
बेतिया: नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे डूबे, खोजबीन जारी - बेतिया नरकटियागंज
नरकटियागंज में नदी में नहाने के दौरान दो बच्चे नदी में डूब गए. आनन-फानन में ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि हड़बोड़ा नदी में पास के दो बच्चे नहाने गए. नहाने के दौरान गहरे पानी मे चले जाने के कारण दोनों बच्चे डूब गए. घटना की सूचना पर शिकारपुर पुलिस मौके पर पहुंची है.
एनडीआरएफ की टीम को दी गई सूचना
बता दें कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. स्थानीय सह पूर्व नप उपसभापति गुड्डू अग्रवाल ने बताया कि दो बच्चे डूबे है. उनकी पहचान वार्ड संख्या 14 के जिगरा और अमन के रूप में हुई है. डूबने की सूचना प्रशासनिक अधिकारी को दे गई है. जल्द ही एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंचेगी.