बेतिया:वाल्मीकिनगर विधानसभा के भितहा थाना पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस कार्रवाई में अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने से जुड़े औजार भी बरामद किए गए है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भितहा थाना के इलाके में देशी बंदूक बनाने का धंधा चल रहा है. इसके बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. इस मौके से हथियार बनाने के सामान के साथ अर्धनिर्मित गन बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि बिजली गोंड के केले के खेत मे हथियार बनाने का कारोबार चल रहा था.
बेतिया में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार - वाल्मीकिनगर विधानसभा
बेतिया जिले के भितहा थाना पुलिस ने देशी बंदूक बनाने वाले दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि इस गन का प्रयोग यह लोग चुनाव के दौरान कर सकते थे.
एसडीपीओ ने दी जानकारी
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त भितहा थानाक्षेत्र के हथुवहवा मजा टोला गांव निवासी हरि शर्मा व सत्तन शर्मा है. इनसे पूछताछ में एक और आरोपी की पहचान हुई है, जो यूपी के कुशीनगर जिले के बिशुनपुरवा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव निवासी इद्रीश मियां है.
गिरफ्तार अभियुक्तों पर पूर्व में भी है मामला दर्ज
गिरफ्तार किए गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है. वह हथियार बनाने के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. उन लोगों के खिलाफ ठकराहा थाने में भी कांड संख्या 18/05 दर्ज है. सडीपीओ ने बताया कि ये गन का प्रयोग चुनाव के दौरान कर सकते थे.