पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में एक बदमाश युवक को गाड़ी तेज चलाने से मना करने पर उसने दो भाइयों को चाकू मारकर घायल कर (Crime In Bagaha) दिया. दोनों को गंभीर हालत में रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने एक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे बेतिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने किया धारदार हथियार से हमला
बगहा में बाइक तेज चलाने से मना करने पर चाकूबाजी:बता दें कि रामनगर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में तेज गाड़ी चलाने से मना करने पर गुस्साए युवक ने दो भाइयों को चाकू मारकर घायल कर दिया है. घायल की पहचान 42 वर्षीय बदीउजम्मा और 38 वर्षीय खालिद के रूप में की गई है. घायल बदीउजम्मा को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बेतिया GMCH रेफर कर दिया गया है. घायल बदीउजम्मा ने होश आने पर बताया कि, तेज रफ्तार बाइक चलाने को लेकर गांव के ही युवक से पूछने पर उसने एकाएक चाकू से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.