बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो भाईयों को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत - Two brothers died

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो भाईयों की मौत हो गई. दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बगहा का मामला
बगहा का मामला

By

Published : Jun 9, 2020, 2:43 PM IST

बगहा: जिले के परसौनी में ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो भाईयों को रौंद दिया. एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. दोनों भाईयो की पहचान लौरिया निवासी मोहम्मद साजीद और मोहम्मद समीर के रूप में हुई है. मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है.

मामला जिले के परसौनी चौक के पास का है. यहां छड़ लदे ट्रैक्टर ने बाइक सवार भाईयों को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में दोनों भाईयों की मौत हो गई है. जानकारी मुताबिक दोनों भाई परसौनी से लौरिया अपने घर जा रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बगहा का मामला

मिर्जा टोला में मातमी माहौल
लौरिया के मिर्जा टोला निवासी मो. साजीद और मो. समीर चचेरे भाई हैं. दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details