बगहा:बिहार के बगहा (Bagaha Crime News ) में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दो अलग-अलग जगहों से दो शव बरामद( Two Bodies Recovered In Bagaha) किए गए. एक महिला और एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है और मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें:बगहा में तिरहुत नहर से तीन दिन में 3 अज्ञात शव बरामद, अबतक नहीं हुई लाश की पहचान
रात को घर से निकला था व्यक्ति : चौतरवा थाना अंतर्गत मझौआ पहाड़ी सरेह के पोखरा से अधेड़ का शव बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति रात को घर से खेत पटवन करने के लिए निकला था. सुबह जब परिजनों ने शख्स की तलाश शुरू की तो उसका शव मिला. मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा.
आज मिला पोखर से शव: मृत व्यक्ति के परिजनों ने बताया कि गुलटेनी मियां रात में खेत में पानी पटाने निकले थे और जब काफी देर रात तक नहीं लौटे तो काफी खोजबीन की गई लेकिन नहीं मिले. आज सुबह कुछ लोगों ने पोखरा में तैरता हुआ शव देखा तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
"मृत व्यक्ति की पहचान पहाड़ी मझौवा गांव निवासी गुलटेनी मियां के रूप में हुई है. पहाड़ी मझौवा सरेह के पोखरा से शव बरामद हुई है. मौत का कारण क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा."- सुरेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष
पेड़ से लटका मिला महिला का शव: वहीं भैरोगंज थाना क्षेत्र के बेलवा चखनी गांव में एक महिला का शव मिला है. महिला का शव पेड़ से लटका मिला है. ग्रामीणों का कहना है कि महिला को मारकर पेड़ पर लटकाया गया है. लेकिन पुलिस का कहना है कि जबतक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती है कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच में जुटी है. वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. उक्त नव विवाहिता महिला की पहचान 30 वर्षीय पूनम देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और यह पता लगाने में जुटी है कि यह हत्या है या आत्महत्या.