बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: ट्रक लदे चाइनीज सेब के साथ दो बंगाल तस्कर गिरफ्तार - SSB

गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय प्रशासन और SSB ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनो तस्कर बंगाल के बताए जा रहे हैं, जिन्हें ट्रक लदे चाइनीज सेब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

bettiah
bettiah

By

Published : Apr 19, 2021, 8:24 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया):कोविड-19 की वजह से भारत-नेपाल का भिरवा बॉर्डर सील है. बावजूद इसके नेपाल के रास्ते तस्कर चाइनीज सेब की खेप भारत में पहुंचा रहे हैं. एक ऐसा ही मामला बेतिया के सिकटा बाजार से आया है. जहां दो तस्करों को एक ट्रक चाइनीज सेब के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-बेतिया: वनकर्मियों ने नौकरी से हटाए जाने पर किया प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की चेतावनी

चाइनीज सेब की बड़ी खेप बरामद
दरअसल, एसएसबी के 47वीं बटालियन के प्रभारी सेना नायक मनीष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि चाइनीज सेब की एक बड़ी खेप ट्रक से नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में लाकर बंगाल भेजने की तैयारी है. जिसके बाद एसएसबी और स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकटा बाजार के बॉर्डर चौक पहुंचकर छापेमारी की.

दो बंगाली तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान सिकटा बाजार के बॉर्डर चौक से एक ट्रक चाइनीज सेब जब्त किया गया. इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. एसएसबी और सिकटा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पश्चिम बंगाल के नॉर्थ-24 परगना के थाना गायघाटा के सबईपुर निवासी 39 वर्षीय सुशांत कुमार घोष और देवपुल निवासी 23 वर्षीय अजघत मंडल को मौके से गिरफ्तार किया.

चाइनीज सेब का हो रहा था भंडारण
एसएसबी के 47वीं बटालियन के इंस्पेक्टर सह बीओपी प्रभारी राजनंदन कुमार ने बताया कि 47वीं बटालियन के प्रभारी सेना नायक मनीष कुमार को नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में सेब लाकर भंडारण करने और ट्रक पर लादकर बंगाल भेजने की तैयारी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस जब बॉर्डर चौक पर पहुंची तो वहां ट्रक पर सेब लोड किया जा रहा था. साथ ही पास के एक गोदाम में चाइनीज सेब का भंडारण भी किया गया था.

ये भी पढ़ें-बेतिया: पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, काठमांडू में करता था मजदूरी

इस मामले में राजनंदन कुमार ने ये भी बताया कि एसएसबी और स्थानीय प्रशासन ने आगे की कार्रवाई के लिए गिरफ्तार तस्करों समेत जब्त सेब को बेतिया कस्टम कार्यालय को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details