बेतिया: बगहा पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ के मामले में दो को गिरफ्तार किया है. मामला धनहा थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ मनचलों ने राह चलती युवती को रोककर उससे बदतमीजी की. जिसके बाद महिला ने पुलिस में 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है.
पूरा मामला
बताया जा रहा है कि युवती 14 जुलाई को अपनी सहेली की शादी से लौट रही थी. तभी कुछ बदमाशों ने उससे छेड़छाड़ की. बाद में 27 जुलाई को युवती ने 5 लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. मनचले पास के ही पिपरपाती गांव के बताए जा रहे हैं. जिन्होंने युवती से चाकू की नोंक पर बदसलूकी की. साथ ही छेड़छाड़ की घटना का वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दिया.