बगहा:बिहार के बगहा में मुखिया को गोली मारने वाले अपराधियों ( Miscreants Shot Mukhiya Of Mathia Panchayat) की पुलिस ने पहचान कर ली है. मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. रामनगर में मठिया पंचायत के मुखिया नुरैन अंसारी ( Mukhiya Nurain Ansari) को गोली मारने के मामले में गांव के ही दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-बगहा में अपराधियों ने मुखिया के सिर में मारी गोली, GMCH बेतिया रेफर
मुखिया को गोली मारने वाले दो युवक गिरफ्तार: रामनगर थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि मुखिया को गांव के ही दो युवकों ने उनके रामनगर स्थित नारायनापुर स्थित आवास पर गोली मारी थी. आशंका जताई जा रही है कि राजनीतिक प्रतिशोध को लेकर गोली मारी गई है क्योंकि उक्त पंचायत से नुरैन अंसारी दूसरी बार मुखिया पद पर चुने गए थे.
घर में घुसकर मारी थी गोली:घटना की चश्मदीद मुखिया की पत्नी अफरीना खातून ने बयान देते हुए बताया कि दो युवक उनके गांव से आये और पीड़ित मुखिया के साथ बैठकर बात करने लगे. इस बीच उसने चाय, नमकीन और बिस्किट भी भेजा था. चाय पीने के बाद युवकों ने मुखिया की कनपटी पर पिस्तौल सटाकर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद भी बुरी तरह से घायल मुखिया ने दोनों युवकों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान घायल मुखिया और दोनों युवकों में हाथापाई भी हुई लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी फरार हो गए.