मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल स्थित भारत-नेपाल सीमा कस्टम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर कस्टम की टीम ने सिकटा के बेल्थर शिव मंदिर के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद किया है. बरामद चरस का वजन 12 किलो है. जिसका मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में 36 लाख रुपये आंका जा रहा है. गिरफ्तार तस्कर नेपाली नागरिक है.
"सीमा शुल्क आयुक्त रंजीत कुमार के द्वारा गठित आईएएसयू, सीमा शुल्क सदन और रक्सौल की टीम के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर सिकटा स्थित बेल्थर शिव मंदिर के पास से एक व्यक्ति को 12 किलो चरस जैसी वस्तु के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर ने चरस को मोटरसाइकिल में सीट के नीचे छिपाकर रखा था. बरामद चरस का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 36 लाख रुपये है. जबकि मोटर साइकिल की अनुमानित कीमत 40 हजार रुपये आंकी गई है"- आशुतोष कुमार सिंह, कस्टम उपायुक्त