बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में धूमधाम से संपन्न हुआ तुलसी विवाह, मंदिर में जलाए गए 51 हजार दीपक - etv bihar hindi news

बिहार के बगहा में कार्तिक शुक्ल एकादशी के दिन धूमधाम से तुलसी विवाह (Tulsi Vivah 2021) का कार्यक्रम मनाया गया. इस मौके पर शालिग्राम महाराज की बारात धूमधाम से बाबा विशंभर नाथ मंदिर से निकली और मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न हुआ.

tulsi shaligram vivah 2021
tulsi shaligram vivah 2021

By

Published : Nov 16, 2021, 2:52 PM IST

पश्चिम चंपारण:एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) को मनाए जाने वाले तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) के मौके पर पक्की बावली मंदिर (Pakki Baoli Temple) को दुल्हन की तरह सजाया गया था और 51 हजार दीपक जलाए गए थे. एकादशी को मनाए जाने वाले तुलसी विवाह के मौके पर धूमधाम से बारात ( Tulsi Shaligram Vivah) निकाली गई, जो नगर के सभी चौराहों पर घुमाया गया.

यह भी पढ़ें- भगवान विष्णु के शालिग्राम अवतार और माता तुलसी की हुई पूजा, लोगों ने की सुख शांति की कामना

इस अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर को 51 हजार दीयों से सजाया गया. शालिग्राम तुलसी विवाह को लेकर आयोजकों ने बताया कि एक सप्ताह से तैयारी शुरू कर दी गई थी. इस अवसर पर पालकी में बैठे भगवान शालिग्राम की पूरे गाजे बाजे के साथ भव्य बारात निकाली गई.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- बाबा विश्वनाथ के आंगन में स्थापित हुईं मां अन्नपूर्णा, CM योगी ने की प्राण-प्रतिष्ठा

बारात में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया. पक्की बावली शिव मंदिर से निकली बारात नगर के बनकटवा, हनुमान गढ़ी, गुदरी बाजार, नवकी बाजार, मुख्य चौक होते हुए पुनः पक्की बावली परिसर में बने विवाह मंडप के पास पहुंची. जहां वर पक्ष का स्वागत कन्या पक्ष द्वारा विधि विधान से किया गया. इस मौके पर नाटक मंडली को भी बुलाया गया. तुलसी और शालीग्राम बने कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया. विधि विधान के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की गई.

यह भी पढ़ें- कैमूर: महिलाओं ने अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष के नीचे विधि-विधान से किया पूजन

बता दें कि कार्तिक शुक्ल एकादशी को प्रत्येक वर्ष नगरवासी तुलसी व शालिग्राम का भव्य पूजन करते हुए शादी कराते हैं और अपने अपने घरों से 11-11 दीपक लाकर मंदिर के प्रांगण में जलाते हैं. ऐसे में नगर के लोग भी अपने घर से 11-11 दीप लेकर मंदिर के प्रांगण में पहुंचे, जहां पर दीप को जलाया गया. महिलाओं और लड़कियों ने इसमे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. तुलसी और शालिग्राम विवाह के दौरान ऐसा लग रहा था मानो सच में किसी की शादी हो रही हो. इस दौरान शादी जैसा नजारा देखने को मिला. रात के अंधेर में पूरा मंदिर परिसर दीयों की रोशनी से जगमगा उठा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details