बेतिया:नगर पुलिस ने ट्रक लुटेरे गिरोह के बदमाश सैयद सद्दाब अनवर को पिस्तौल और कारतूस के साथ गिरफ्तारकिया है. वह दरभंगा जिला के बहादूर थाना अंतर्गत मिल्की चक टोला वार्ड नंबर 31 का रहने वाला है. जो बेतिया के नौरंगा में नाम और पहचान बदलकर आता था.
ये भी पढ़ें:पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश, 1 देसी पिस्तौल और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
देसी पिस्तौल और कारतूस जब्त
बेतिया नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि सैयद सद्दाब अनवर नगर के नौरंगा मुहल्ले में पहचान छिपाकर रह रहा था. उसकी संलिप्ता मुजफ्फरपुर, छपरा और मोतिहारी में पूर्व में कई ट्रक लूट की घटनाओं में उजागर हुई है. उसके पास से देसी पिस्तौल और कारतूस जब्त किया गया है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:ग्राहक सेवा केंद्र से लूट मामले में दो अपराधी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार
पहचान छिपाकर रह रहा था आरोपी
जानकारी के अनुसार नगर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दरभंगा का अंतर जिला ट्रक लूट गिरोह का सदस्य नौरंगाबाग मुहल्ले में पहचान छिपाकर रह रहा है. सूचना पर थानाध्यक्ष ने छापेमारी की. पुलिस की टीम देख कर अनवर भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन टीम ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ है.