बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Dy. CM के घर के पास ट्रक और कार में भिड़ंत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल - etv bihar news live

पश्चिमी चंपारण के एनएच-727 पर सोमवार की देर रात हाईवा ट्रक और कार की टक्कर हो गयी. जिससे कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

हाईवा ट्रक और कार की टक्कर
हाईवा ट्रक और कार की टक्कर

By

Published : Oct 12, 2021, 5:08 AM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के सुप्रिया रोड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-727 (National Highway No- 727) पर देर रात डिप्टी सीएम रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi) के आवास के समीप हाईवा ट्रक और कार में आमने-सामने टक्कर (Truck and Car Collide) हो गयी. जिससे कार सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. टक्कर की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया और उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल बेतिया ले जाया गया. जहां दो लोगों की हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना के लिए रेफर कर दिया. बाकी दो लोगों को इलाज जारी है.

ये भी पढ़ें- बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बोलेरो में मारी टक्कर, तीन लोग घायल

जानकारी के मुताबिक मझौलिया थाना क्षेत्र के करमवा गांव निवासी कुरैशी आलम (25), अफाक आलम (34) मोतीलाल राम (45) और परवेज आलम (22) मारूति कार से गोरखपुर गये थे. देर रात गोरखपुर से लौटते समय सुप्रिया रोड के नजदीक एनएच 727 पर जहां पास में उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का आवास है वहीं, उनकी कार की तेज रफ्तार हाईवा ट्रक से टक्कर हो गयी. जिससे कार क्षति ग्रस्त हो गयी और कार में सवार चारों लोग घायल हो गये.

वहीं, दुर्घटना होने पर घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने हाईवा ट्रक के चालक को पकड़ लिया और इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से जख्मी लोगों को जीएमसीएच अस्पताल पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले आयी.

ये भी पढ़ें- बोलेरो ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने जा रहे 5 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details