बगहा:अब तक आपने सुना होगा कि टूटी हड्डियों को कोई सर्जन ही जोड़ सकता है. वह भी ऑपरेशन के जरिए या प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग कर. पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर (Ramnagar in West Champaran district) में एक व्यक्ति आधुनिक चिकित्सा जगत को चुनौती दे रहा है. रामनगर के डुमरी निवासी श्रवण भगत बिना प्लास्टर किए ही टूटी हड्डियों को जोड़ (Treatment of Broken bones in unique way) देते हैं. इनका कहना है कि इनके दादा और पिता भी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल कर लोगों की सेवा करते थे. लिहाजा वे भी बेल की लत्तियों और बांस की कमाची से टूटी हड्डियों को जोड़ते आ रहे हैं.
ये भी पढें:दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला की हत्या का आरोपी साधु गिरफ्तार, बेटियों के सामने मां का काटा था गला
बता दें कि यहां इलाज कराने बिहार और यूपी के दूर दराज के क्षेत्रों से लोग आते हैं. मरीजों का कहना है कि इससे एक सप्ताह में फायदा मिलता है. बिना पैसे खर्च किये निशुल्क इलाज करा कई मरीज ठीक हुए हैं.