बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यहां बिना सर्जरी बांस से जोड़ी जाती हैं हड्डियां, कारनामे से डॉक्टर भी हैरान

हैरत में डालने वाली यह खबर पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर की है. यहां महज छठवीं पास एक व्यक्ति बेल के लत्तों का उपयोग कर बांस की कमाची से टूटी हड्डियों को जोड़ता (Treatment of Broken bones in unique way) है और वह भी निःशुल्क. हालांकि मेडिकल साइंस इस चमत्कार को नहीं मानता. डॉक्टर भी इस फार्मूले को सुन अचंभित हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Bagaha
Bagaha

By

Published : Nov 30, 2021, 7:01 AM IST

Updated : Nov 30, 2021, 8:22 AM IST

बगहा:अब तक आपने सुना होगा कि टूटी हड्डियों को कोई सर्जन ही जोड़ सकता है. वह भी ऑपरेशन के जरिए या प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग कर. पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर (Ramnagar in West Champaran district) में एक व्यक्ति आधुनिक चिकित्सा जगत को चुनौती दे रहा है. रामनगर के डुमरी निवासी श्रवण भगत बिना प्लास्टर किए ही टूटी हड्डियों को जोड़ (Treatment of Broken bones in unique way) देते हैं. इनका कहना है कि इनके दादा और पिता भी आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल कर लोगों की सेवा करते थे. लिहाजा वे भी बेल की लत्तियों और बांस की कमाची से टूटी हड्डियों को जोड़ते आ रहे हैं.

ये भी पढें:दुष्कर्म का विरोध करने पर महिला की हत्या का आरोपी साधु गिरफ्तार, बेटियों के सामने मां का काटा था गला

बता दें कि यहां इलाज कराने बिहार और यूपी के दूर दराज के क्षेत्रों से लोग आते हैं. मरीजों का कहना है कि इससे एक सप्ताह में फायदा मिलता है. बिना पैसे खर्च किये निशुल्क इलाज करा कई मरीज ठीक हुए हैं.

टूटी हड्डियों का अनोखे तरीके से इलाज

हालांकि इस चमत्कार को मेडिकल साइंस को नहीं मानता (Medical science does not believe in miracles). अनुमंडलीय अस्पताल बगहा (Sub-Divisional Hospital Bagaha) के चिकित्सक डॉ. के.बी.एन. सिंह का कहना है कि बिना प्लास्टर ऑफ पेरिस के अथवा शल्य चिकित्सा के टूटी हड्डियां नहीं जुड़ सकती हैं. इसका बेहतर इलाज कोई हड्डी रोग विशेषज्ञ ही कर सकता है.

अब ऐसे में बांस की कमाची से टूटी हड्डियों को जोड़ने का कारनामा अंधविश्वास माना जाए या कोई चमत्कार, यह बड़ा सवाल है लेकिन यहां हमेशा मरीजों का तांता लगा रहता है. श्रवण भगत ने बिल्कुल निशुल्क इलाज कर बड़े बड़े सर्जन डॉक्टरों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

ये भी पढें: UP के साथ गांवों की अदला-बदली पर भड़के ग्रामीण, कहा- हम बिहारी हैं और बिहारी ही रहना चाहते हैं

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 30, 2021, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details