बेतिया: बगहा पुलिस जिला में पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है, जिसमें आधा दर्जन थानों के थानेदार भी शामिल हैं. बेहतर पुलिसिंग के लिहाज से पुलिस अधीक्षक ने कई दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. साथ ही आधा दर्जन पुलिस कर्मियों से विभिन्न मामलों में स्पष्टीकरण भी मांगा है.
ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा में भड़के तेजस्वी, तारकिशोर प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष में तीखी बहस
गण्डक दियारा पार के यूपी सीमा से सटे ठकराहा थाना के थानेदार अजय कुमार बनाए गए हैं, जबकि धनहा थाना के नए थानेदार की जिम्मेवारी मुन्ना कुमार को दी गई है. वहीं, नौरंगिया थानाध्यक्ष विनय मिश्रा बने हैं, जबकि चौतरवा में शम्भू शरण गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही लौकरिया थानाध्यक्ष के तौर पर राजकुमार की तैनाती हुई है. इसके अलावा पिपरासी, भैरोगंज, चिउटाहां ओपी और बथवरिया थाना में भी नए थानेदार स्थानांतरित किये गए हैं.
आधा दर्जन थानेदारों से स्पष्टीकरण
होली पर्व और पंचायत चुनाव के पूर्व स्थानांतरण के उपरांत एसपी ने शराबबंदी मुहिम को ले काफी सख्ती दिखाई है और थानेदारों को निर्देश दिया है कि सप्ताह में तीन दिन शराब बरामदगी को ले विशेष अभियान चलाया जाए. साथ ही वारंट का निष्पादन नही करने वाले 8 थानाध्यक्षों से एसपी द्वारा स्पष्टीकरण मांगी गई है. इसके अलावा हत्याकांड में गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने वाले 7 थानेदारों से भी एसपी ने जवाब तलब किया है.