बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: अनियंत्रित होकर डायवर्सन से उतरा ट्रैक्टर, घंटों बाधित रही आवाजाही - बेतिया में यातायात ठप

बेतिया के सहोदरा थाना क्षेत्र में घंटों यातायात बाधित रहा. जानकारी के मुताबिक एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डायवर्सन से उतर गया. जिस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.

ट्रैक्टर
ट्रैक्टर

By

Published : Nov 15, 2020, 8:44 PM IST

बेतिया(सहोदरा): जिले के सहोदरा थाना इलाके में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डायवर्सन से उतर गया. इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन घटना के बाद आवागमन पूरी तरह से ठप पड़ गया.

दरअसल, सहोदरा थाना से 50 मीटर उत्तर एक ट्रैक्टर टूटे पुल के डायवर्सन के नीचे गिर गया. जिसके बाद लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. आवाजाही पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया. बाद में घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया.

चालक की लापरवाही के कारण हुई परेशानी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जमुनिया की ओर से सहोदरा की तरफ एक ट्रैक्टर जा रहा था. तभी चालक की लापरवाही के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और डायवर्सन से नीचे उतर कर फंस गया. बीच डायवर्सन पर ट्रैक्टर के फंसे होने कारण घंटों तक यातायात ठप था. जबकि चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. थानाध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि गाड़ी मालिक को सूचना देकर बुलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details