बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में प्रशासन की नाक के नीचे उड़ रहीं ट्रैफिक नियमों की धज्जियां

डीटीओ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ओवर लोडिंग के खिलाफ विभागीय अधिकारी लगातार जांच अभियान चला रहे हैं. जो भी नियमों का उल्लघंन करते पाए जाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

By

Published : Oct 17, 2019, 9:43 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 9:50 AM IST

बेतिया

बेतियाः परिवहन विभाग और जिला प्रशासन की नाक के नीचे ऑटो, जीप और बस ओवर लोडिंग कर बेलगाम दौड़ रहे हैं. इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है. सवारी ढोने वाली ये गाड़ियां जिले के किसी भी सड़क पर दिख जाती है. जबकि डीएम, एसपी और डीटीओ के अधिकारी भी इन्हीं सड़कों पर चलते हैं.

पेश है रिपोर्ट

नहीं है नियम-कानूनों का खौफ
जिले में ऑटो, जीप और बसों पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाना बहुत आम हो गया है. तमाम नियम-कानून के बावजूद ड्राइवरों को प्रशासन या परिवहन विभाग का कोई खौफ नहीं है. ये लोग सीट पर तो तय मापदंडों से अधिक सवारी बैठाते ही हैं. साथ ही गाड़ी की हुड़ों पर यानी छतों पर भी सवारी लाद लेते हैं. उसके बाद गति सीमा का उल्लघंन करते सड़कों पर जिस तरह फर्राटे भरते हैं कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो जाए.

पुलिस वाला सड़क पर खड़ा है फिर भी जीप में ओवर लोडिंग

पुलिस-प्रशासन है बेसुध
जिले के दूर-दराज के इलाते की छोड़ दीजिए जिला मुख्यालय की सड़कों पर भी गाड़ी वाले प्रशासन को चुनौती देते दिख जाते हैं. हद तो तब जब थानों के बगल से ओवर लोडिंग कर हाई स्पीड से निकलते हैं. सड़कों पर पुलिस वाले खड़े होते हैं, उनके सामने से गाड़ी गुजरती है लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. जैसे सबकुछ सामान्य चल रहा हो.

जीप की छत के साथ-साथ बोनट पर भी बैठे हैं सवारी

'ओवर लोडिंग के खिलाफ चल रहा अभियान'
डीटीओ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ओवर लोडिंग के खिलाफ विभागीय अधिकारी लगातार जांच अभियान चला रहे हैं. जो भी नियमों का उल्लघंन करते पाए जाते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.

Last Updated : Oct 17, 2019, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details