बेतियाः परिवहन विभाग और जिला प्रशासन की नाक के नीचे ऑटो, जीप और बस ओवर लोडिंग कर बेलगाम दौड़ रहे हैं. इन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है. सवारी ढोने वाली ये गाड़ियां जिले के किसी भी सड़क पर दिख जाती है. जबकि डीएम, एसपी और डीटीओ के अधिकारी भी इन्हीं सड़कों पर चलते हैं.
नहीं है नियम-कानूनों का खौफ
जिले में ऑटो, जीप और बसों पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाना बहुत आम हो गया है. तमाम नियम-कानून के बावजूद ड्राइवरों को प्रशासन या परिवहन विभाग का कोई खौफ नहीं है. ये लोग सीट पर तो तय मापदंडों से अधिक सवारी बैठाते ही हैं. साथ ही गाड़ी की हुड़ों पर यानी छतों पर भी सवारी लाद लेते हैं. उसके बाद गति सीमा का उल्लघंन करते सड़कों पर जिस तरह फर्राटे भरते हैं कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो जाए.