बगहा: बिहार-यूपी सीमा को जोड़ने वाले मुख्य एनएच 727 पर दो दिनों से महाजाम लगा हुआ है. इस जाम में सैकड़ों गाड़ियों के साथ गोरखपुर इलाज कराने जाने वाले मरीज भी फंसे हुए हैं. बगहा से होकर मदनपुर के रास्ते उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण लोगों को यहां जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश
बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों के बीच से होकर गुजरने वाले इस मार्ग का निर्माण कार्य वन विभाग की हस्तक्षेप की वजह से बार-बार रुक जाता है. जिससे निर्माण कार्य अधर में लटका है. मानसून के दस्तक देने के बाद इलाके में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से गढ्ढे में तब्दील सड़क पर इस कदर कीचड़ जमा हो गया है कि गाड़ियां फंस जा रही है.