बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सीमा सील करने के निर्देश के बावजूद आवागमन जारी - कोरोना संक्रमितों की संख्या

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एसपी नवीन चंद्र झा को पत्र लिखकर गोपालगंज से लगी सीमा सील करने को कहा है. इसकी जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि पड़ोसी जिलों मे कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढने के कारण इसके फैलाव को रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है.

सीमा सील करने के बावजूद आवागमन जारी
सीमा सील करने के बावजूद आवागमन जारी

By

Published : Apr 9, 2020, 11:12 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चम्पारण के पड़ोसी जिला गोपालगंज और सिवान में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लिहाजा, जिला प्रशासन ने इन जिलों को जोड़ने वाली सड़क को सील करने का निर्देश दिया है. इसके बावजूद जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद गोपालगंज सीमा से सटे सत्तर घाट पुल पर आवागमन जारी है. वहीं, लोगों को सीमा सील होने की जानकारी भी नहीं है.

सीमा सील करने के बावजूद आवागमन जारी

एहतियात के तौर पर उठाया गया कदम
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने एसपी नवीन चंद्र झा को पत्र लिखकर गोपालगंज से लगी सीमा सील करने को कहा है. इसकी जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि पड़ोसी जिलों मे कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढने के कारण इसके फैलाव को रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण सडकों से भी लोग आ रहे हैं. जिनपर प्रशासन नजर रख रही है और उन्हें किसी भी हालत में पूर्वी चम्पारण में आने से रोका जा रहा है.

'सीमा पर बढ़ानी होगी चौकसी'
डीएम ने बताया कि कडी चौकसी के बीच केवल माल वाहक वाहनों और जरुरी समानों की ढुलाई करने वाले वाहनों के प्रवेश की इजाजत दी जाएगी. डीएम ने कहा कि गोपालगंज जिले के सीमा को सील करने के निर्देश का सख्ती से पालन करना आवश्यक है. साथ ही सीमा की चौकसी बढ़ानी होगी, ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से अछूता पूर्वी चंपारण जिला महफूज रह सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details