बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गंडक नदी में नाव पर लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा, बाल-बाल बचे चालक और खलासी

boat overturns in Gandak river: बगहा के गंडक नदी में उस समय एक बड़ा हादसा होते होते टल गया जब नाव पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली लादा जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर गंडकी नदी में पलट गया. घटना के बाद काफी देर तक मौके पर अफरातफरी का माहौल बना रहा. पढ़ें पूरी खबर.

गंडक नदी में नाव पर लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा
गंडक नदी में नाव पर लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 2:27 PM IST

देखें वीडियो

बगहा:पटखौली के नारायणापुर घाट स्थित गंडक नदी में ट्रैक्टर ट्राली पलट गया. घटना के बाद किसी तरह से ट्रैक्टर सवार चालक और उप चालक ने छलांग लगाकर बमुश्किल अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली को नाव पर चढ़ाया जा रहा था इसी दौरान घटना घटी.

नाव पर लदा ट्रैक्टर ट्रॉली गंडक में पलटा: दरअसल गंडक दियारावर्ती इलाके से बगहा शुगर मिल में ट्रैक्टर ट्रॉली से गन्ना लाद कर लाया गया था. चीनी मिल में गन्ना गिराकर खाली ट्रैक्टर ट्रॉली को फिर से दियारा इलाके में वापस ले जाया जा रहा था. तभी स्टीमर नुमा नाव पर चढ़ाने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नदी के समा गया. जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. हालांकि जेसीबी मशीन के सहारे ट्रैक्टर ट्रॉली को गंडक नदी से बाहर निकाला गया.

पेंटून पुल का निर्माण नहीं होने से समस्या: बता दें कि पेंटून पुल का निर्माण नहीं किये जाने से आये दिन सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली व बैलगाड़ी गंडक नदी पार दियारावर्ती क्षेत्रों में निजी स्टीमर पर सवार होकर आवाजाही करते हैं. ऐसे करने से हादसों का डर लगा रहता है. फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर हैं. हालांकि प्रशासन द्वारा सरकारी नाव चलवाने की बात की गई थी लेकिन फिलहाल इन्हीं निजी नावों और स्टीमर के सहारे गन्ना की ढुलाई समेत पशुओं के चारा लाने किसान और मजदूर नदी पार जाने को मजबूर हैं.

किसान और मजदूर परेशान: ऐसा करने से कई तरह दिक्कतों का लोगों को सामना करना पड़ता है. किसान और मजदूरों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. साथ ही अनहोनी का खतरा भी बना रहता है.

पढ़ें-Bagaha News: PP तटबंध को कटाव से बचाने के लिए गंगा मैया को मनाने में जुटे ग्रामीण, कटावस्थल पर किया हवन

ABOUT THE AUTHOR

...view details