बेतिया:मझौलिया में सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई है. मझौलिया थाना अंतर्गत थरसरी चौक पर अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे चालक ट्रैक्टर से आगे की तरफ गिर गया और वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई.
बेतिया: सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत, परिजनों में कोहराम - बेतिया में ट्रैक्टर चालक की मौत
बेतिया में सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
ट्रैक्टर चालक को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक गन्ना गिराकर घर वापस जा रहा था. इसी दौरान मझौलिया के थरसरी चौक के पास अज्ञात वाहन ने ट्रैक्टर चालक को टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
परिजनों में कोहराम
स्थानीय लोगों ने मझौलिया थाना को घटना की सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृत चालक की पहचान जितेंद्र कुमार सुगौली निवासी के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.