बेतियाःपश्चिम चंपारण जिले के बैरिया प्रखंड क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने गोद में पोती को लेकर जा रही दादी को ठोकर मार दी. हादसे में महिला के गोद से 3 माह की मासूम बच्ची गिर पड़ी. ट्रैक्टर बच्ची को रौंदते हुए निकल गया. घटनास्थल पर ही मासूम बच्ची की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने पीछा किया. भीड़ को आता देख चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने में सफल रहा. जिसके बाद लोगों ने ट्रैक्टर में तोड़ फोड़ कर इसकी सूचना पुलिस को दी.
इसे भी पढ़ेंः Bagaha Road Accident: दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, तीन युवकों की मौत
चालक का पता लगाने में जुटी पुलिसः मृत बच्ची की पहचान बैरिया थाना क्षेत्र खुशी टोला निवासी बृज किशोर गुप्ता की 3 माह की पुत्री अनु कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शादी के 12 साल बाद बच्ची हुई थी. इस हादसे से घर में सभी लोग सदमे में हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बैरिया थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच लेकर गई. घायल दादी का इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. पुलिस ट्रैक्टर जब्त कर थाने ले गई. फरार ट्रैक्टर चालक का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है.
घर में खेल रहे मासूम को रौंदाः एक अन्य घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के औसानपुर कटहरिया टोला की है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर घर में जा घुसा. घर में खेल रहे 2 वर्ष के मासूम को रौंद दिया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे बेतिया जीएमसीएस में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान औसानपुर कटहरिया टोला निवासी अजीत राम के 2 वर्षीय पुत्र मनु कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक रामजी दास को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.