बगहा:बिहार केबगहा में सड़क हादसा(Road Accident In Bagaha) हुआ. चौतरवा भैरोगंज मुख्य मार्ग पर बाइक सवार राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को पीछे से ईंट लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने रौंद दिया. तभी प्रधानाध्यापक की मौत हो गई. बताया जाता है कि हेडमास्टर अपने विद्यालय से शाम को निकलकर वापस अपने घर जा रहे थे. तभी ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढे़ं-बगहाः घर में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, 2 बच्चे सहित 3 की मौत.. 4 गंभीर
हेडमास्टर को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर: कौलाची गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक चालक हेडमास्टर को पीछे से रौंद दिया. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर इस हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
स्कूल से लौटते समय हादसा: मृतक की पहचान रतवल गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद (पिता शिवनाथ प्रसाद हलवाई) के रूप में हुई है. वह तोहरगड्डी गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक के रुप में कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि वह शाम को स्कूल से पढ़ाने के बाद घर वापस लौट रहे थे. तभी पीछे से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी थी. परिजनों के अनुसार प्रधान शिक्षक अगले साल रिटायर होने वाले थे. जबकि आज सड़क हादसे में मौत हो गई.
ट्रैक्टर को किया गया जब्त:चौतरवा थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया. हालांकि चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है.
"मोबाइल से दामाद प्रधानाध्यापक के सड़क हादसे में मौत की सूचना मिली. जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां के आसपास के लोग हमें पहचानते हैं. उनलोगों ने ही फोन कर इसकी सूचना दी. जबतक हमलोग यहां पहुंचे तब तक शव को अस्पताल भेज दिया गया. जबकि पुलिस ने उस ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है". - ललन प्रसाद, मृतक के ससुर