बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: डोहरम नदी पर पुल नहीं होने से किसान परेशान, गन्ना लेकर जा रहा ट्रैक्टर फंसा - डोहरम नदी पर पुल

बेतिया में डोहरम नदी पर पुल नहीं होने से किसान काफी परेशान हैं. किसानों को फसलों की ढुलाई करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

bettiah
डोहरम नदी

By

Published : Nov 16, 2020, 5:44 PM IST

बेतिया:गौनाहा प्रखंड क्षेत्र के डोहरम नदी पर पुल नहीं होने के कारण किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. किसानों को अपनी फसल नदी पार कराने के लिए काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. अहले सुबह नदी पार करने के क्रम में परसौनी निवासी मोइनुद्दीन अंसारी का गन्ने से लदा ट्रैक्टर नदी की बीच धारा में फंस गया.

पुल निर्माण की मांग
काफी मुश्किल के बाद ट्रैक्टर को किसी तरह बाहर निकला गया. किसानों ने बताया कि आये दिन इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर इस नदी पर पुल का निर्माण हो जाए या सीमा सड़क के पुल का एप्रोच भर कर उसे चालू करा दिया जाए, तो आसानी से फसल ढुलाई की जा सकेगी.

फसल की ढुलाई और आवागमन
इस रास्ते से गौनाहा प्रखंड के एकवा परसौनी, बनबैरीया, लक्ष्मीपुर, भतुजला, वहीं मैंनाटाड प्रखंड के मानपुर, पुरैनिया, गम्हरीया, लौकर, जीगना आदि गांव के किसानों की फसल की ढुलाई और आवागमन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details