बगहा:बिहार सरकार राज्य को पर्यटन के तौर पर प्रमुख केन्द्र स्थापित करने के लिए प्रयासरत है. दूसरे राज्यों के पर्यटकों को लुभाने के लिए सोशल मीडिया साइट्स और ब्लॉग के अलावा विज्ञापनों का भी सहारा लिया जा रहा है. वैसे तो बिहार में पौराणिक और प्राकृतिक खूबसूरती से घिरा कई पर्यटन स्थल हैं. लेकिन वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) की बात ही कुछ अलग है, जो सैलानियों को सीधे वन्य जीवों और प्राकृति को निहारने का मौका देती है. बिहार सरकार भी वीटीआर का खूब प्रचार कर रही है.
यह भी पढ़ें:अब घर बैठे राजगीर नेचर सफारी का टिकट करें बुक, पर्यटकों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन सेवा
बोटिंग का लुफ्त उठा रहे सैलानी:कोरोना काल के बाद स्थिति फिर सामान्य होने के बाद वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में सैलानियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां खूबसूरत पर्यटन स्थलों की कोई कमी नहीं है. सैलानी यहां गर्मी की छुट्टियां बिताने लगातार पहुंच रहे हैं और जंगल सफारी समेत रोपवे और बोटिंग का आनंद उठा रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि यदि ठीक से ब्रांडिग और पोजिशनिंग की जाए तो इसे प्रमुख पर्यटक केन्द्र के रूप में स्थापित किया जा सकता है. जिससे विदेशी पर्यटकों का रूझान भी बढ़ेगा.
"सरकार वाल्मीकि टाइगर रिर्जव की और अच्छे से ब्रांडिंग करे तो विश्व के मानचित्र पर इस पर्यटन नगरी की काफी ख्याति होगी और विदेशी पर्यटकों का रुझान भी बढ़ेगा. दिल्ली मेट्रो और सोशल साइट्स पर इसका विज्ञापन देखा और खुद को यहां आने से नहीं रोक पाए. प्राकृतिक सौन्दर्य से घिरा यह स्थला काफी खूबसूरते है. मैं पूरे परिवार के साथओड़िसा के भुवनेश्वर से गर्मी की छुट्टियां मनाने यहां पहुंचा हूं. यहां आकर काफी मजा आया और बच्चों ने भी काफी एन्जॉय किया"-राजीव रमन, स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक (पर्यटक)