बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: जंगल में प्रवेश कर भिखनाठोरी नहीं पहुंच सकेंगे सैलानी, 2 जनवरी से खुल जाएगा नाका - 'बीटीआर के जंगल में जाने ते रोक

नए साल के दिन भिखनाठोरी में सैलानियों कि भारी भीड़ जमा होती है. लोग भिखनाठोरी में पहुंचकर प्राकृति का आनंद उठाते हैं. नए साल में आने वाले सैलानी अगर जंगल सफारी का लुत्फ उठाना चाहेंगे तो यह सेवा जंगल विभाग की तरफ से नए साल में जारी रहेगी। भिखनाठोरी बॉर्डर स्थित एसएसबी के जवान भी अलर्ट हो गए हैं. नदी के रास्ते पिकनिक मनाने आ रहे लोगों को बीच नदी से ही वापस कर दिया जा रहा है. हालांकि दो जनवरी से भिखनाठोरी पिकनिक मनाने जाने के लिए भवानीपुर चेकनाका खोल दिया जाएगा.

bettiah
नए साल में जंगल में प्रवेश कर भिखनाठोरी पर रोक

By

Published : Jan 1, 2021, 2:40 PM IST

बेतिया:भिखनाठोरी में लोगों को नये साल पर पिकनिक मनाने कि चाह इस साल अधुरी रह गई. लोगों को जंगल के रास्ते मुख्य सड़क से भिखनाठोरी जाने पर रोक लगा दी गई है. नए साल के मौके पर भवानीपुर चेकनाखा पर प्रयाप्त संख्या में फोर्सगार्ड और पुलिस बल को तैनात किया गया है. वहीं सहोदरा थानाध्यक्ष भी मौके पर दल-बल के साथ उपस्थित दिखे.

'बीटीआर के जंगल में नए साल के मौके पर जंगल क्षेत्र में निजी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए वन विभाग ने फरमान जारी करते हुए भवानीपुर चेकनाका पर एक नोटिस दिया है. वन्यजीवों और जंगल की रक्षा के लिए वन विभाग के द्वारा इस साल जंगल के अंदर से होकर भिखनाठोरी जाने वाले मुख्य सड़क को बंद करते हुए निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है'.- सुनील कुमार पाठक, मंगुराहा रेंज के रेंजर

निजी वाहनों का जंगल क्षेत्र में प्रवेश निषेध
एक जनवरी को पूर्ण रूप से निजी वाहनों का जंगल क्षेत्र में प्रवेश पर रोक रहेगा. सिर्फ वन विभाग के वाहनों का परिचालन चालू रहेगा. इसके लिए वन कर्मियों के साथ पुलिस बल के द्वारा जंगल क्षेत्र में निगरानी रखी जाएगी. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details