पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया में हरदिया गाँव के पास मंत्री के बेटे ने फायरिंग की है. नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद (Bihar Tourism Minister Narayan Prasad) का घर हैं, उन्हीं के बगीचे में कुछ बच्चे खेल रहे थे. जानकारी अनुसार मंत्री जी के बेटे एवं कर्मी बच्चों को खेलने से मना करने गए थे. लेकिन विवाद ऐसा बढ़ा की गुस्से में आकर मंत्री जी के पुत्र ने बन्दूक निकाली और फायरिंग कर दी (Firing By minister Son). फायरिंग में कई लोग जख्मी हो गये.
ये भी पढ़ें- VIP लीडर ने अपने बॉस पर लगाया घोटाले का इल्जाम, CM से की मुकेश सहनी के खिलाफ जांच की मांग
फायरिंग से बच्चों के जख्मी होने खबर जैसे ही गांव में पहुंची अभिभावक भड़क गए. ग्रामीणों ने मिलकर मंत्री जी के बेटे और उनके कर्मियों को खदेड़कर पकड़ा और उनकी जमकर पिटाई कर दी. गुस्सा इतना भड़क गया कि पिटाई के बाद मंत्री जी की गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी गई. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक पिस्टल और एक राइफल जब्त किया है. जिसे ग्रामीणों ने छीन लिया था. बताया जा रहा है कि दोनों हथियार मंत्री साहब के बेटे के ही हैं.
हालंकि अभी तक मंत्री नारायण प्रसाद साह की इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. तोड़-फोड़ के अलावा कोई भी गम्भीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है. जिस लड़के को चोट लगी है, उसकी मां ने बताया कि मेरा बेटा कुछ लोगों के साथ वहां क्रिकेट खेल रहा था. मेरा बगीचा भी वहीं है. जब मंत्री के बेटे बबलू साह को इसकी जानकारी मिली तो वह हथियार के साथ कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचा और मारपीट करने लगा, और भी लड़कों के घर वाले थे वहां थे जो बीच बचाव करने लगे. महिला ने बताया कि उसका बेटा किनारे खड़ा था फिर भी उसको मारा गया. यह मंत्री के बेटे की गुंडई है. बता दें कि सभी घायलों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP