बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: टोल टैक्स लेने पर किसानों का हंगामा, गन्ना लदे ट्रैक्टर के साथ विरोध प्रदर्शन - लौरिया बगहा मुख्य सड़क

किसानों कि मांग है कि टोल अधिकारी अपना कागज दिखाएं. जब तक कोई आथोराईज कागज टोल कर्मी नहीं दिखाएंगे तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.

ggg
hhh

By

Published : Nov 26, 2020, 10:00 AM IST

बेतियाः लौरिया बगहा मुख्य सड़क विशनपुरवा टोल गेट के सामने सैकड़ों किसानों ने गन्ने से लदे ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान घंटों हाईवे को जाम किया गया. किसानों का आरोप है कि टोल कर्मचारी मनमाने ढंग से टोल टैक्स वसूल रहे हैं. जबकि गन्ने से लदे ट्रैक्टर का कहीं भी टोल टैक्स नहीं लगता है.

'मनमाने ढंग से लिया जा रहा पैसा'
किसानों का कहना है कि टोल गेट पर मनमाने ढंग से पैसा लिया जा रहा है. जबकि कहीं भी गन्ने से लदे ट्रैक्टर का किसानों से टोल टैक्स नहीं लिया जाता है. जिस कारण हम लोगों ने सुबह से ही टोल गेट के पास अपने ट्रैक्टर को खड़ाकर सड़क जाम किया है.

किसानों कि मांग है कि टोल अधिकारी अपना कागज दिखाएं. जब तक कोई आथोराईज कागज टोल कर्मी नहीं दिखाएंगे तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा और ऐसे ही सड़कों पर गन्ने से लदा ट्रैक्टर खड़ा रहेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःट्रेड यूनियनों की हड़ताल का दिखने लगा असर, पटना में ट्रेन रोक कर विरोध प्रदर्शन

'कमर्शियल सामान पर लिया जा रहा टोल टैक्स'
वहीं, इस संबंध में टोल इंचार्ज संतोष सिंह ने बताया की जो भी कमर्शियल सामान है उसी पर टोल टैक्स लिया जा रहा है. जैसे की गिट्टी, बालू, ईंट, गन्ना पर टोल टैक्स लिया जाता है. जबकि अन्य सामान जैसे धान, गेहूं, पुआल, भुसा और मशीनरी के सामानों पर कोई टैक्स नहीं है.

सूचना मिलते ही लौरिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक ने अपने दल बल के साथ विशनपुरवा टोल गेट पर पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. टोल इंचार्ज को वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही. तब जाकर मामला शांत हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details