पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार के बगहा जिले में पिछले हफ्ते वक्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के एक बाघिन को (Tigress With Her Four Cubs In Bagaha)अपने 4 शावकों के साथ दियारा इलाके में भ्रमण करने का वीडियो सोशल (Tigress Video Viral In Bagaha)मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद दियारा इलाके के लोगों में डर का माहौल कायम हो गया था. लेकिन आज बाघिन का शावकों के साथ (Tigress With Her Cubs In VTR Jungle)वीटीआर जंगल में पानी पीते तस्वीर सामने आयी है,जिस के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें-इंजेक्शन फोबिया के चलते कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर बेहोश हुई छात्रा, डॉक्टर बोले- ' सामान्य है सेहत'
बता दें कि, अब बाघिन अपने शावकों के साथ वापस जंगल लौट गई है. जिसकी तस्वीर सामने आयी है, पिछले हफ्ते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व से भटककर एक बाघिन अपने शावकों के साथ दियारा में भ्रमण कर रही थी. जिसकी वजह से नदी थाना क्षेत्र के दियारा में किसान दहशत में थे, और अपनी खेतों की तरफ जाना छोड़ दिया था.
वहीं, बाघिन के वापस वीटीआर के जंगल में लौटने की खबर से किसानों ने राहत की सांस ली है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने बाघिन का फुटमार्क खोजने का प्रयास किया था. लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी थी. अब बाघिन का अपने चारों शावकों के साथ वीटीआर जंगल में पानी पीते एक तस्वीर सामने आयी है. जिससे ग्रामीणों में खुशी है.