बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा के दियारा क्षेत्र में भटकी बाघिन वीटीआर के जंगलों में शावकों के साथ लौटी, लोगों को मिली राहत - दियारा क्षेत्र में भटकी बाघिन शावकों के साथ जंगल लौटी

बगहा के वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व से पिछले हफ्ते एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ दियारावर्ती क्षेत्र में भटक गई थी. जिसके बाद लोगों में काफी डर का माहौल बन गया था, लेकिन आज बाघिन के (Tigress Returned To VTR Forest In Bagaha) वापिस जंगल में लौटने की तस्वीर सामने आयी है. पढ़िए पूरी खबर...

दियारा से चार शावकों के साथ बाघिन जंगल में वापस लौटी
दियारा से चार शावकों के साथ बाघिन जंगल में वापस लौटी

By

Published : Jan 11, 2022, 7:14 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार के बगहा जिले में पिछले हफ्ते वक्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के एक बाघिन को (Tigress With Her Four Cubs In Bagaha)अपने 4 शावकों के साथ दियारा इलाके में भ्रमण करने का वीडियो सोशल (Tigress Video Viral In Bagaha)मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद दियारा इलाके के लोगों में डर का माहौल कायम हो गया था. लेकिन आज बाघिन का शावकों के साथ (Tigress With Her Cubs In VTR Jungle)वीटीआर जंगल में पानी पीते तस्वीर सामने आयी है,जिस के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें-इंजेक्शन फोबिया के चलते कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर बेहोश हुई छात्रा, डॉक्टर बोले- ' सामान्य है सेहत'
बता दें कि, अब बाघिन अपने शावकों के साथ वापस जंगल लौट गई है. जिसकी तस्वीर सामने आयी है, पिछले हफ्ते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व से भटककर एक बाघिन अपने शावकों के साथ दियारा में भ्रमण कर रही थी. जिसकी वजह से नदी थाना क्षेत्र के दियारा में किसान दहशत में थे, और अपनी खेतों की तरफ जाना छोड़ दिया था.

दियारा से चार शावकों के साथ बाघिन जंगल में वापस लौटी



वहीं, बाघिन के वापस वीटीआर के जंगल में लौटने की खबर से किसानों ने राहत की सांस ली है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने बाघिन का फुटमार्क खोजने का प्रयास किया था. लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी थी. अब बाघिन का अपने चारों शावकों के साथ वीटीआर जंगल में पानी पीते एक तस्वीर सामने आयी है. जिससे ग्रामीणों में खुशी है.

ये भी पढ़ें-पटना में पेड़ों की काउंटिंग के लिए वन विभाग चला रहा अभियान, वृक्ष की चौड़ाई और उम्र भी लिख रहे माली
दरअसल, वन विभाग ने बाघिन के दियारावर्ती इलाके में भटकने के बाद लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की थी, लेकिन अब बाघिन के वापस जंगल में लौटने की खबर से लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं, वीटीआर में लगातार बाघों की संख्या बढ़ रही है. पिछले 5 साल में इनकी संख्या 28 से बढ़कर 51 हो गई है. जो वन एवं पर्यावरण विभाग के लिए खुशी की खबर है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details