बेतिया (वाल्मीकिनगर):राज्य का एकलौता वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से दियारा और रिहायशी क्षेत्र में जंगली जानवरों का पलायन लगातार जारी है. हिरण, जंगली सुअर, जंगली गाय सहित अन्य जानवरों का रिहायशी क्षेत्र में भ्रमण करना आम बात है. इसी के तहत पिपरासी प्रखंड के सरेह में बाघ की चहलकदमी ने किसानों के नीद उड़ा दी है. बाघ के आने की सूचना आग की तरह पूरे दियारा क्षेत्र में फैल गई है. जिससे लोगों में भय व्याप्त है. वहीं, किसान खेतों में जाने से कतरा रहे हैं.
बाघ का मिला पगमार्ग
'सुबह में खेत के तरफ जा रहे थे कि कुहासा के कारण दूर तक कुछ नहीं दिखाई दे रहा था. लेकिन रेल बांध के समीप गुर्राहट की आवाज सुनाई दे रही थी. जब हम लोग कुछ नजदीक गए तो देखे की बाघ बांध के किनारे होते हुए गन्ना के खेत की तरफ जा रहा है. इसको देखते हुए हम लोग डर से घर भागकर आ गए. वहीं, जब कुहासा हटा तो वे लोग गए तो बाघ का पगमार्ग मिला.'-अवधेश बिंद, ग्रामीण