बगहा:बिहार के बगहा (Bagaha) जिले में एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि युवक पशुओं के लिए चारा काटने गया हुआ था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
इसे भी पढ़ें:बेतिया: गन्ना के खेत में छिपे बाघ को रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम
पशुओं के लिए चारा लाने गया था युवक
घटना रामनगर थाना क्षेत्र के गुदगुदी पंचायत अंतर्गत सेरवही बरवा गांव (Serwahi Barwa Village) की है. जहां बांका मांझी (18 वर्षीय) दो अन्य लोगों के साथ पशुओं के लिए चारा लाने गया हुआ था. तभी गन्ने के खेत में घात लगाए बाघ ने बांका मांझी पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं साथ गए दो अन्य युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले.
ये भी पढ़ें:बेतिया: रिहायशी इलाके में भटक कर पहुंचा बाघ, लोगों में दहशत
जगंल में भरा पानी
जिले में हो रही बारिश के कारण शहर और गांव समेत जंगल में भी लबालब पानी भरा हुआ है. लिहाजा जंगल से जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे हैं. इसी क्रम में एक बाघ कुछ दिनों से गुदगुदी पंचायत के बरवा गांव के आसपास डेरा जमाया हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि एक दिन पहले बाघ ने बांका मांझी के बकरी को भी मार डाला था.
अजगर और मगरमच्छ का भी हुआ रेस्क्यू
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे रिहायशी इलाकों में जंगली और जलीय जानवरों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वाल्मीकिनगर के हवाईअड्डा इलाके के पास राजू दास के घर एक मगरमच्छ घुस गया. वहीं पारस साह के घर से एक विशालकाय अजगर का रेस्क्यू किया गया. वनकर्मियों ने मगरमच्छ को गण्डक नदी में छोड़ दिया. जबकि अजगर को जंगल मे छोड़ दिया गया.