बेतिया: बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल क्षेत्र से वन्य जीवों के भटकने का सिलसिला थम नहीं रहा है. हाल ही में तेंदुआ के गांवों में घुसने से लोगों के जान माल का नुकसान तो हुआ ही, अब बीते 3 दिनों से एक बाघ दियारा पहुंच गया है. बाघ देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ऐसे में लॉक डाउन के चलते पहले से घरों में दुबके लोग अब खेतों और नदी तट पर भी जाने से परहेज कर रहे हैं. लोग वन विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
तीन दिन पहले मछुआरों ने देखा था बाघ
बताया जा रहा है कि वीटीआर के जंगल से भटका बाघ भितहा के बिनही स्थित प्रखंड कार्यालय के पास पहुंच गया. जिससे आसपास के गांव में हड़कंप मच गया है. दरअसल मछुआरों ने बाघ को बिनही गांव के सरेह में सोमवार की दोपहर में देखा और मछली मारना छोड़कर भाग खड़े हुए.