पश्चिमी चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिमी चंपारण में बाघ ने खेत में काम रहे दो किसानों पर अचानक हमला कर दिया. इस हमले दो किसान गंभीर रूप से जख्मी (Two Farmers Injured in Tiger Attack) हो गये. दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से सटे लौकरिया थाना क्षेत्र के तरुअनवा गांव की है.
ये भी पढ़ें- अकूत संपत्ति जमा करने वालों में हड़कंप, 'जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत अब बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) से सटे तरुअनवा गांव के रहने वाले किसान पारस साह सोमवार को खेत में काम कर रहे थे. इस दौरान गन्ने के खेत में छिपे बाघ बाघ ने उनके ऊपर धावा बोल दिया और हाथ पर वार कर दिया. इस दौरान पास में काम कर रहे दूसरे व्यक्ति ने उन्हें बाघ से छुड़ाने की कोशिश की तो उसने उन पर भी हमला कर दिया और वह भी घायल हो गये. इसके बाद लोगों को आता देख बाघ वहां से भाग निकला.