बेतिया:पश्चिम चंपारण जिले के मंगुराहा वन क्षेत्र से भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचे बाघ ने गुरुवार की रात एक व्यक्ति को घायल कर दिया. वहीं, दूसरी तरफ शुक्रवार को दिन में एक बकरी को मार कर खा गया. रिहायशी इलाके में बाघ आने से लोगों में दहशत है.
यह भी पढ़ें-बेतिया:वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या से विभाग खुश, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
घायल व्यक्ति कि पहचान खैरटीया गांव निवासी राजू महतो के रूप में हुई है. बकरी खैरटीया गांव निवासी हेवन्ती देवी की बताई जा रही है. घायल व्यक्ति राजू महतो ने बताया कि वह गांव के समीप स्थित अपने खेत में फसल की रखवाली करने जा रहा था तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने हमला बोल दिया. चीखने-चिल्लाने पर बाघ मुझे छोड़कर झाड़ियों में भाग गया.
वहीं, बकरी चराने गईं हेवन्ती देवी ने बताया कि उनके आंखों के सामने से बाघ ने हमला कर बकरी को मार दिया और उसे खा गया. रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया कि भटके हुए बाघ को जंगल में पहुंचाने कि कोशिश की जा रही है.