बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोचिंग संचालक निकला मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का सदस्य, 5 मोबाइल और बाइक के साथ 3 गिरफ्तार - बेतिया में चोरी की मोबाइल के साथ 3 झटमार गिरफ्तार

पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया में चोरी के मोबाइल के साथ 3 झपटमार गिरफ्तार किये गये हैं. पुलिस ने इनके पास से 5 मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में कोचिंग संचालक निकला मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का सदस्य
बेतिया में कोचिंग संचालक निकला मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का सदस्य

By

Published : Jan 3, 2022, 6:36 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया):बिहार के बेतिया (Bettiah Crime News) में पुलिस ने मोबाइल झपटमार गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों बदमाश सड़क पर चलते लोगों से मोबाइल छिनतई करते थे और बाइक से रफूचक्कर हो जाते थे. इनके पास से पुलिस ने चोरी के पांच मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों में (Three Snatchers Arrested In Bettiah) से दो कोचिंग संचालक है और एक सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी करता है.


इसे भी पढ़ें : नरकटियागंज में 15 से 18 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू, किशोरों में दिखा उत्साह

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि, यह गिरोह काफी दिनों से सक्रिय था. जिसको लेकर पुलिस भी लगातार इनके फिराक में थी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऋषि श्रीवास्तव नौतन थाना क्षेत्र शिवराजपुर निवासी, मोहित श्रीवास्तव साहेबगंज मुजफ्फरपुर निवासी, अरुण कुमार मंगलपुर नौतन थाना क्षेत्र निवासी बताया जा रहा है. गिरफ्तार तीनों बेतिया के बसवरिया में किराए के मकान में रहते थे और यही तय रणनीति कर यह चोरी की घटना को अंजाम देते थे. जिनमें से दो ऋषि और मोहित कोचिंग चलाते हैं. जबकि अरुण कुमार आर्मी की तैयारी करता है.


मनुआपुल पुलिस ने बताया कि तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी बानुछापर रोड बुलेट एजेंसी के पास से की गई. पूछताछ में इन्होंने बताया कि, यह पहले भी मोबाइल छिनतई काम कर चूके हैं. उन्होंने कई घटनाओं को अंजाम भी दिया है. पुलिस ने इनके पास से 5 एंड्रॉयड फोन भी बरामद किया है. एक सफेद कलर की अपाची मोटरसाइकिल जिससे ये झपटमारी करते थे. फिलहाल पूछताछ के बाद इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें -Corona Vaccination: IGIMS में बच्चों के टीकाकरण अभियान का CM नीतीश ने किया शुभारंभ


विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details