प. चंपारण(बगहा):इंडो-नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर के धोबहा पुल के समीप एसएसबी 22वीं बटालियन के डी कंपनी ने तीन किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. बाजार में जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है. आशंका जताई जा रही है कि तस्कर नेपाल से चरस लेकर बिहार पहुंचे होंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार में नशे के कारोबार पर NCB का वार, 'युवा हैं जद में तो इसके लिए समाज जिम्मेदार'
गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी
एसएसबी के हत्थे चढ़े चरस तस्करों को डी कंपनी रामपुरवा के इंस्पेक्टर अमित कुमार शर्मा के नेतृत्व में पकड़ा गया. गिरफ्तार तस्करों से तस्करी के सिंडिकेट के खुलासे के लिए गहन पूछताछ की जा रही है. इंस्पेक्टर अमित कुमार शर्मा ने बताया कि अंधेरे का लाभ लेकर चरस तस्कर वाल्मीकिनगर से बगहा जाने की फिराक में थे. इसी दौरान एसएसबी की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धोबहा पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया.