बेतिया: जिले की नरकटियागंज ब्याशपुर मुख्य मार्ग के अजुवा हनुमान मन्दिर के पास दो बाइक की आमने-सामने के टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों लोगों को राहगीरों ने उठाया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
यह भी पढ़ें-ये हैं अश्विनी चौबे के संसदीय क्षेत्र का हाल, सुबह से शाम तक मरीज करते हैं इंतजार, लेकिन डॉक्टर आते ही नहीं
बेहतर उपचार के लिए रेफर
इस दौरान शिकारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कर तीनों को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल लायी. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया है. हालांकि घटना में चश्मदीदों की माने तो दोनों वाहन काफी तीव्र रफ्तार में होने के कारण घटना घटित हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि दो लोग कैथवलिया, जबकि तीसरे घायल व्यक्ति की पहचान अजुवा गांव शिकारपुर थाना निवासी के रूप में की जा रही है. हालांकि घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है. तीनों घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.