बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: नरकटियागंज में सीटीटीआई समेत 3 लोगों की कोरोना से मौत - बेतिया में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में सीटीटीआई समेत तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गई. इलाज के दौरान कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 हो गई है. सांस लेने की समस्या वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.

सीटीटीआई समेत तीन लोगों की कोरोना से मौत
सीटीटीआई समेत तीन लोगों की कोरोना से मौत

By

Published : May 3, 2021, 9:39 AM IST

बेतिया: जिले के नरकटियागंज में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में एक महिला तथा एक रेलकर्मी भी शामिल हैं. इन सभी की मौत नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान हुई. मृतकों में नरकटियागंज नगर परिषद क्षेत्र के दिउलिया मुहल्ला निवासी सफी अहमद (50), पुरानी बाजार निवासी सुरेंद्र पंडित (45) तथा गौनाहा थाना क्षेत्र के मितनी बलुआ निवासी मालती देवी (30) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच आंगनबाड़ी सेविकाओं के मिली है ये बड़ी जिम्मेदारी, फैलाव रोकने में मिलेगी मदद

कोरोना से अब तक 6 लोगों की मौत
इनमें से सफी व मालती की मौत रविवार की सुबह इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान हुई. जबकि सुरेंद्र पंडित की मौत शनिवार को ही आइसोलेशन वार्ड में हो गई थी. सीटीटीआई के भाई बसी अहमद ने बताया कि दो दिन पहले वे घर लौटे थे. शनिवार की रात में अचानक उनकी तबियत खराब हो गयी थी. इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी.

सीटीटीआई समेत तीन लोगों की कोरोना से मौत

ये भी पढ़ें-पटना: कोरोना का असर, सेना के जवानों का प्रशिक्षण हुआ स्लो

रेलकर्मियों ने शोक जताया
रेलकर्मी की मौत पर नरकटियागंज के स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत, रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर बी. के. तिवारी आदि ने शोक व्यक्त किया है. अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मृतकों के शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है. मृतक सफी अहमद, मुजफ्फरपुर में सीटीटीआई के पद पर रेलवे में कार्यरत थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details