बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर: बेतिया में 24 घंटे के अंदर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत - three people died in road accident

बिहार में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. सड़क हादसों के ग्राफ में तेजी से वृद्धि हुई है. बेतिया में 24 घंटे के अंदर सड़क हादसे का शिकार हुए तीन लोगों ने अपनी जान गवां दी.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Dec 1, 2020, 10:09 PM IST

बेतिया: बेतिया में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे के अंदर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई हैं. अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक समेत तीन की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

मझौलिया में बाइक सवार को रौंदा
मझौलिया थाना क्षेत्र के विशंभरा गांव में अपने दोस्त की शादी में जा रहे एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिसमें मौके पर ही युवक की मौत हो गई.

चनपटिया में ऑटो सवार की मौत
वहीं बेतिया चनपटिया पथ के कैथवलिया चौक पर बोलेरो ने ऑटो को टक्कर मार दी. इस एक्सीडेंट में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, चालक समेत तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए बेतिया गर्वनमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

लौरिया मार्ग में पिकअप ने बाइक सवार को रौंदा
वहीं, तीसरी घटना बेतिया लौरिया मार्ग पर जिरिया माई स्थान के पास की है. यहां पिकअप वैन ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई.

  • तीनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details