बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में ट्रक और ऑटो की टक्कर में 3 की मौत, 2 की हालत नाजुक, PMCH रेफर - Bettiah

बेतिया में हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबिक दो अन्य घायल हो गये. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. दोनों की हालत गंभीर बतायी जाती है.

raw
raw

By

Published : Sep 26, 2021, 8:54 AM IST

बेतिया:बेतिया (Bettiah) में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इसमें 3 लोगों की मौत (Three killed in road accident) हो गयी है जबिक दो अन्य की हालत गंभीर है. घायलों को बेहतर इलाज पटना पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: मतदाताओं को लुभाने के लिए बार-बालाओं से लगवाए ठुमके, गोद में बैठाकर कराया डांस

बताया जाता है कि बेतिया जगदीशपुर हाईवे पर ट्रक और ऑटो की भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. दो की मौत बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं, ऑटो में सवार दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई थी.

देखें वीडियो

स्थानीय सभी लोगों के मुताबिक ऑटो में सवार यात्री जगदीशपुर से बेतिया आ रहे थे. तभी जगदीशपुर हाईवे में सामने से आ रहे एक ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. टेंपो में बैठी एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उसकी पहचान जायदा खातून के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'शिक्षा के मंदिर' में हेडमास्टर कर रहे उगाही, प्रत्येक छात्र से ले रहे 100 रुपये

वहीं ऑटो में सवार चार लोगों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. इसमें इलाज के दौरान 2 और लोगों की मौत हो गई है. इसमें जमुनिया जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बिगु राम तथा बथना मझौलिया थाना क्षेत्र के रैफुल मियां शामिल हैं. बेतिया बसवरिया नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मद निक्कू मियां और इलाराम चौक बेतिया की आशा देवी को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इन दोनों की भी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बेतिया SP की बड़ी कार्रवाई, SC-ST थानाध्यक्ष को निलंबित कर किया लाइन हाजिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details