पश्चिम चंपारण (बेतिया):नरकटियागंज में अवैध निजी नर्सिंग होम (Illegal Private Nursing Home) कुकुरमुत्ते की तरह पनप रहे हैं. झोलाछाप डॉक्टर (Fake Doctor) यहां मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. जिले में अवैध निजी नर्सिंग होम का संचालन कर रहे चिकित्सकों पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने कई निजी क्लीनिकों पर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी से इलाके में हड़कंपमच गया और कई अवैध नर्सिंग होम चला रहे झोला छाप डॉक्टर मौके से नौ दो ग्यारह हो गए.
यह भी पढ़ें-क्या हुआ जब असली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली पुलिस, सड़कों पर कहता था साइड प्लीज... फिर लूटपाट-वसूली
छापेमारी के दौरान तीन क्लीनिकों को सील कर दिया गया. वहीं रेड मारने के लिए जब टीम गुरो हेल्थ केयर पहुंची तो अंदर जाने को लेकर प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. क्लीनिक में ताला लटका था जिसे गैस कटर से काटा गया. ताला काटने के बाद अस्पताल से मरीजों को बाहर निकाला गया और उपचार के लिए सभी को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.
प्रशासन की ओर से तीन चिकित्सकों की डिग्री संदेहास्पद होने के बाद उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही गई है. उन तीनों क्लीनिकों को सील कर दिया गया है. वहीं इस कार्रवाई से अवैध नर्सिंग होम चलाने वाले झोलाछाप दर्जनों चिकित्सक क्लीनिक बन्द कर फरार हो गए.