बेतिया : डबरीया पंचायत में वार्ड नंबर 8 के मकड़ी टोला में शॉर्ट सर्किट लगी आग में तीन घर जलकर खाक हो गए. दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घरों में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया.
पीड़ित परिवार ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक घर में आग लग गई. पीड़ित जलील मियां ने बताया कि लड़की की शादी के लिए गहना, कपड़ा, अनाज, मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया.