बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में बाढ़ का कहर: 3 डायवर्जन बहे, 1 पुल ध्वस्त, आवागमन ठप - bridge washed away in bettiah

बेतिया (Bettiah) में एक साथ तीन डायवर्जन के बह गये और एक पुल ध्वस्त हो गया. जिससे इलाके के लोगों का आवागमन ठप हो गया है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

bettiah diversion flowed
bettiah diversion flowed

By

Published : Jun 30, 2021, 3:15 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया-सहोदरा थाना क्षेत्र (Bettiah-Sahodara Police Station Area) में बाढ़ के पानी से तीन नव निर्मित पुल के डायवर्जन (Bridge Diversion) के बह जाने और पुलिया ध्वस्त होने से आवागमन पूर्ण रूप से ठप हो गया है. डायवर्जन के बह जाने के कारण नरकटियागंज-भिखनाठोरी मुख्य पथ अवरूद्ध हो गया है.

ये भी पढ़ें:दरभंगा: धौंस नदी के जलस्तर में वृद्वि के कारण टूटा चचरी पुल, गांव के लोगों का प्रशासन से नाव चलाने की मांग

दूसरे रास्ते का कर रहे उपयोग
लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए दूसरे रास्ते का उपयोग कर रहे हैं. बता दें कि दो दिनों से लगातर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सहोदरा थाना के समीप नव निर्मित पुल का डायवर्जन, प्रेमनगर के पास ध्वस्त पुल के बगल में बनाया गया डायवर्जन, श्रीनगर के पास पुल ध्वस्त हो जाने और भटनी गांव के पास नव निर्मित पुल का डायवर्जन बह जाने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर में खूनी वारदात, मुखिया के भाई को दिनदहाड़े मारी 12 गोली

डायवर्जन बहने से आवागमन ठप
अचानक भिखनाठोरी-नरकटियागंज मुख्य सड़क में प्रेमनगर और सहोदरा थाना के पास डायवर्जन के बहने से आवागमन ठप हो गया है. बता दें कि बेतिया (Bettiah) जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.

इससे पहले भी लौरिया से नरकटियागंज जाने वाली मुख्य सड़क पर अशोक स्तंभ (Ashoka Pillar) के पास डायवर्सन बह गया था. जिस कारण लौरिया-नरकटियागंज का संपर्क टूट चुका है.

ये भी पढ़ें:पुलिस मुख्यालय में जल्द स्थापित होगा बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम

दर्जनों गांवों का टूटा संपर्क
बता दें कि बेतिया जिले में 29 मई को भी मूसलाधार बारिश के कारण पंडई पुल का एप्रोच (Pandai Bridge Approach) कट गया था. डुमरीया गांव के समीप पुलिया का एप्रोच बह गया था. वहीं, भटनी गांव के पास बन रहे पुल का डायवर्जन कट गया था. इससे दर्जनों गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया.

अकोढ़ी पुल का डायवर्जन भी पानी में बहा
इसके साथ ही साथ 15 जून को भी बिहार के कैमूर जिले में रामगढ़-बक्सर जाने वाली सड़क पर अकोढ़ी पुल का डायवर्जन पानी में बह गया था. जिससे आवागमन बाधित हो हुई थी. बता दें कि साल 2016 में पुल के पाया में दरार आयी थी. उसके बाद विभाग ने 8 करोड़ की लागत से फिर नए पुल के निर्माण का टेंडर किया था जो अभी आधा-अधूरा है. पुल के पास डायवर्जन बनाया गया. इस पर 70 लाख की लागत आयी. यह हर साल नदी के पानी के बहाव से बह जाता है.

ये भी पढ़ें:Bihar Weather Update: बिहार में बारिश के साथ वज्रपात के आसार, जानिए कैसा रहेगा आपके जिले में मौसम का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details