बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तेज रफ्तार में आ रही थार गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हो गया. घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- बेतिया में तेज रफ्तार बोलोरो ने देवर-भाभी को रौंदा, घटनास्थल पर हुई दोनों की मौत
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत: घटना बेतिया-लौरिया मुख्य मार्ग स्थित छावनी ओवर ब्रिज के पास की है. जहां सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि चार पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
थार गाड़ी ने बाइक में मारी ठोकर: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लौरिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई. जबकि सड़क किनारे चल रहे 2 लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो गए. जिनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
पुलिस ने दोनों वाहन को किया जब्त: घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना और मनुआपुल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. जबकि घायलों को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस चार पहिया वाहन को जब्त कर थाने ले गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.