बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार - बेतिया में लूट की घटना

बेतिया में 31 मई को फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में चनपटिया पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Jun 2, 2021, 8:30 PM IST

बेतिया:चनपटिया थाना क्षेत्र के लौरिया-कैथवलिया रोड पर पिस्टल के बल पर फाइनेंस कर्मी मनीष कुमार से लूटमामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. उनके निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-बेतिया: भाभी हत्याकांड में हथियार के साथ देवर गिरफ्तार

3 तीन युवक गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की देर रात नरकटियागंज थाना क्षेत्र के जयमंगलापुर से एक युवक को हिरासत में लिया गया है. उसके पास से लूटे गए कुछ रुपये भी बरामद होने की बात कही जा रही है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

फाइनेंस कर्मी से लूट का मामला
बता दें कि 31 मई को अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े सिहोरवाटोला गांव के समीप फाइनेंस कर्मी मनीष कुमार से मारपीट की. इस दौरान अपराधियों ने 17 हजार से ज्यादा रुपये, टैब, पर्स और सेलफोन लूट लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details