बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - प्रत्याशियों ने किया नामांकन

बेतिया में शनिवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस दौरान नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक और समर्थक को जाने की अनुमति दी गई है.

bettiah
प्रत्याशियों ने किया नामांकन

By

Published : Oct 17, 2020, 3:51 PM IST

बेतिया:नामांकन के चौथे दिन नरकटियागंज विधान सभा क्षेत्र से फौजी किसान पार्टी के मुन्ना सिंह, निर्दलीय मिथिलेश तिवारी और बब्लू कुमार गुप्ता ने निर्वाची पदाधिकारी साहिला हीर के समक्ष नामजदगी का पर्चा भरा. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

दो समर्थक को जाने की अनुमति
इन प्रत्याशियों में फौजी किसान पार्टी के मुन्ना सिंह टायरगाड़ी पर सवार होकर घर से नरकटियागंज पहुंचे. इस दौरान सुरक्षा बलों ने कोरोना महामारी को लेकर दो समर्थकों के साथ जाने दिया. बता दें नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक और समर्थक को जाने की अनुमति दी गई है.

चौथे दिन नहीं हुआ नामांकन
किसी तरह की भीड़ नहीं लगे और नामांकन करने के लिए पहुंचने वाले लोग अपने दो समर्थकों के साथ कार्यालय पहुंचकर सहजता से नामांकन कर सकें. प्रशासन की ओर से इसका विशेष ख्याल रखा गया. वहीं सिकटा विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसीएलआर अजय कुमार ने बताया कि चौथे दिन कोई नामांकन नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details