बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में तिरहुत नहर से तीन दिन में 3 अज्ञात शव बरामद, अबतक नहीं हुई लाश की पहचान - बगहा में तीन दिन में तीन शव बरामद

बगहा में तीन दिन में तीन शव बरामद (Bagaha Crime News) हुआ है. पुलिस तीनों शवों की पहचान में जुट गई है. फिलहाल किसी भी लाश की पहचान नहीं हो पाई है. घटना जिले के पटखौली थाना क्षेत्र की है. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में शव बरामद
बगहा में शव बरामद

By

Published : Aug 7, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Aug 7, 2022, 7:23 PM IST

बगहा:बिहार केबगहा पुलिस जिला में एक-एक दिन के अंतराल पर तीन दिनों में तीन अज्ञात शव मिलने (Three bodies recovered in three days In Bagaha) के बाद हड़कंप मच गया है. तीनों शवों में एक 5 वर्षीय लड़का, दूसरी 7 वर्षीय बच्ची और एक महिला की लाश शामिल है. तीनों शव तिरहुत नहर में मिले हैं. पुलिस शवों को बरामद कर उसकी पहचान कराने में जुटी है. पूरा मामला पटखौली थाना अंतर्गत बांसगांव औसानी में तिरहुत नहर की है.

ये भी पढ़ें-रात में खाना खाकर बथान में सोने गया नीरज, सुबह हो चुकी थी मौत, मां ने कहा- मार डाला

तीन दिन में तीन शव बरामद: तिरहुत नहर में रविवार की सुबह ग्रामीणों ने एक तैरता हुआ लाश देखा, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस महिला की पहचान कराने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम लौकरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोबरहिया गांव की एक महिला तिरहुत नहर में डूब गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन गुरुवार को ग्रामीणों को सफलता नहीं मिली.

महिला और दो बच्चे का शव बरामद: शुक्रवार को जब ग्रामीण महिला की तलाश में दुबारा जुटे तो एक पांच वर्षीय मासूम का शव मिला. शव देखने से एक-दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा था. लोगों ने बच्चे के शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसकी पहचान के लिए सोशल साइट का सहारा लिया, लेकिन अबतक उसकी पहचान नहीं हो सकी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर, महिला का शव को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया. इसी दौरान औसानी पूल के पास शनिवार को एक 7 वर्षीय बच्ची का शव मिला. उसकी भी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस अभी इन दोनों बच्चों के पहचान में जुटी ही थी कि इसी बीच रविवार को एक महिला का शव मिला गया. अब पुलिस तीनों शवों की पहचान में जुटी हुई है.

हत्या की आशंका: महिला के शव को देखकर प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है और फिर नहर में फेंक दिया गया है. यह भी आशंका जताई जा रही है कि यह ऑरर किलिंग का मामला हो सकता है, क्योंकि अब तक जो लड़का-लड़की और महिला का शव मिला है वह तीनों थारू जाति के प्रतीत हो रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस इसे हॉरर किलिंग से भी जोड़कर देख रही है कि कहीं दो बच्चे और महिला का शव आपस में मां-बेटा और बेटी तो नहीं हैं.

ये भी पढ़ें - गोपालगंज कोर्ट में तैनात सिपाही का नाले में मिला शव, तीन दिनों से था गायब

Last Updated : Aug 7, 2022, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details